लगे कैंप में दांतों का परीक्षण कर दी दवाएं और सुझाव भी...
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l कानपुर प्रेस क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के सहयोग से पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l दवाएं भी दी गईं l प्रेस क्लब कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित शिविर में सौ से अधिक पत्रकारों और उनके परिजनों का परीक्षण किया गया l साथ ही दवाएं भी दी गईं l इस दौरान वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ नितेश सिंह कुशवाहा ने सुझाव दिया कि सुबह और शाम, दो बार मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से दातों को साफ करें l रात में नमक मिले पानी से कुल्ला करके सोएं l दातों में दर्द या मासूढों में सूजन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जागरूक रहें l इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, गौरव सरस्वत, सुनील साहू, मंत्री शिवराज साहू मंत्री मोहित दुबे, आनंद शर्मा,रवि शर्मा,आलोक पांडे, कस्तुभ मिश्रा,मयूर शुक्ला,चंदन जायसवाल,संजीव शुक्ला,अमित गुप्ता जाहिर खान समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के अमित राजपूत,अनुराग राजपूत, मोहित राजपूत, डॉ. पंकज वर्मा, सौरभ पांडे, रजत राजपूत आदि सहयोग करते रहे |
|