मातृ एवं शिशु आरोग्य कार्यक्रम एवं पोषण परामर्श केंद्र’ का हुआ शुभारंभ
U- शिशु के विकास, पोषण टीकाकरण एवं दवा प्रबंधन की जानकारी होगी उपलब्ध
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में मातृ एवं शिशु आरोग्य कार्यक्रम एवं पोषण परामर्श केंद्र’ का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय काला के मार्गदर्शन में स्त्री एव प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता एवं डॉ शिल्पा देशपांडे कायस्थ, डीन इनोवेशन, सीएसजेएमयू द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यडॉ रेनू गुप्ता ने बताया कि मां और शिशु आरोग्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित परामर्श एवं समर्थन प्रदान करना है जिससे मां और शिशु के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी रहे और शिशु के विकास, पोषण टीकाकरण एवं दवा प्रबंधन की जानकारी भी देना है ।मातृ एवं शिशु आरोग्य कार्यक्रम एवं पोषण परामर्श केंद्र’ में गर्भवती महिलाओं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए गर्भावस्था के दौरान पोषण परामर्श दिया जाएगा साथ ही अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार ,आवश्यक पोषक तत्वों जैसे आयरन, कैल्शियम, विटामिन की सही मात्रा के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पोषण संबंधित भ्रांतियों को दूर कर सुरक्षित एवं वैज्ञानिक जानकारी भी प्रदान की जाएगी जिससे मां और स्वस्थ शिशु दोनों स्वस्थ रह सकेंगे। इस पहल से नवमाताओं को एक समर्पित और जागरूक वातावरण में देखभाल एवं परामर्श प्राप्त होगा जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा। इस कार्यक्रम में मां और बच्चों दोनों को नियमित परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जाएगा और उनका स्वास्थ्य डाटा का रिकॉर्ड रखा जाएगा जिससे हाई स्कि प्रेगनेंसी को समय रहते पहचान कर उन महिलाओं को स्वास्थ परीक्षण के लिए अस्पताल आने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसी क्रम में डॉ शैली अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को घटाने में बहुत अच्छी पहल साबित होगी। इस अवसर पर यूआईएसइ्रएमएच के संकाय सदस्य, डॉ नीना गुप्ता , डॉ सीमा द्विवेदी , डॉ बंदना शर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ को पोषक फूड पैकेट भी वितरित किए गए।