फॉल्स हर्निया का हुआ सफल समापन, 15 मरीजो किया गया लाइव ऑपरेशन
- 182 चिकित्सको ने परीक्षा में किया प्रतिभाग, 164 चिकित्सक हुए सफल
- फरवरी 2026 में सफल चिकित्सको को नेशनल कांफ्रेस में प्रदान की जायेगी फैलोशिप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। तीन दिवसीय चलने वाले फॉल्स हार्निया के अंतिम दिन मुम्बई, बगलौर से आये डाक्टरो ने पंजीकृत हर्निया के मरीजो का निःशुल्क व लाइव ऑप्रेशन किया और अन्य चिकित्सको को नई विधियों के बारे में जानकारी दी।
तीन दिनो से चल रहे फॉल्स हर्निया कार्यक्रम के समापन पर लाइव ऑपरेशन का प्रसारण किया गया और चिकित्सको को आने वाली जटिलताओ के बारे में जानकारी दी किस तरह से मरीज की हालत को देखते हुए उनका किस प्रकार से ऑपरेशन करना है। वही फैलोशिप के लिए देश विदेश से आए 250 से ज्यादा डाक्टरो में 182 डाक्टरो ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें 164 चिकित्सक सफल हुए। सफल चिकित्सको को 12-13 फरवरी, 2026 को नेशनल कांफ्रेस में फैलोशिप की उपाधि प्रदान कि जायेगी। आपरेशन करने वाले डाक्टरो के पैनल में जीएसवीएम मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ प्रो. संजय काला, डॉ शिवांशु मिश्रा, बंगलौर से डॉ सतीश, डॉ गणेश शिनाय, पूना से डॉ लक्ष्मी , मुम्बई से डॉ रमेश उनजानी, डॉ संजय सोलार रहे। सफल आयोजन होने पर प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने आए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रदेश के इस पहले तीन दिवसीय चलने वाली फॉल्स हर्निया की जानकारी प्रदान करने व आपरेशन की नई विधियों की जानकारी देने पर उन सभी का आभार प्रकट किया।