आई.एम.ए सी.जी.पी कानपुर सब फैक्ल्टी के दूसरे दिन 7 व्याख्यान हुए आयेजित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आईएमएसीजीपी कानपुर सब फैक्ल्टी के 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025 के द्वितीय दिन 7 व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। प्रथम सत्र में वक्ता डॉ विशाल सिंह ने डॉ आरके शुक्ला आपरेशन ट्रामा एण्ड रेडियोलॉजी विषय पर अपना व्याख्यान दिया जिसके प्रोग्राम डायरेक्टर डॉविशाल सिंह रहे। वही दूसरे सत्र में डॉ निमेश जी देसाई आईएचबीएएस नई दिल्ली ने वाय एण्ड हाऊ टू ट्रीट डिप्रेशन इफैक्ट विषय पर अपना व्याख्यान दिया जिसके डायरेक्टर डॉ गणेश शंकर रहे। इस सत्र में चेयरपर्सन डॉ धनंजय चौधरी व डॉ मधुकर कटियार थे। तीसे सत्र में डॉ हरियॉन श्रीधरन ने रोल ऑफ आर्ट इन मेल इनफर्टीलिटी बिद रेफरेंस टू इफैक्ट डायफंक्शन पर अपना व्याख्यान दिया जिसके डायरेक्टर डॉ रीता मित्तल रही। वही चौथे सत्र में डॉ सुशील पी अंवेश पारस अस्पताल ने एआरडीएस रिसेंट एडवांसमेंट इन डायग्नोसिस एण्ड मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिया जिसके डायरेक्टर मनोज अग्नि रहे। पांचवे सत्र का व्यााख्यान डॉ अशीष मिश्र लखनऊ ने लीवर फेलियर करेंट स्टेटस ऑफ मैनेजमेंट एण्ड वैन शुड ए ट्रांसप्लांट गेट इनवाल्वउ पर व्याख्यान दिया जिसके डायरेक्टर डॉ पीयूष मिश्रा रहे। छठवें सत्र में डॉ शिवेन्द्र वर्मा एसजीपीजीआई लखनऊ ने लीवर फेलियर करेंट स्टेटस ऑफ मैनेजमेंट एण्ड वैन शुड ए ट्रासंप्लांट सर्जन गेट इनवाल्वड विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसकी डायरेक्टर डॉ नंदिनी रस्तोगी रही व अंत में सातवें सत्र का व्याख्यान डॉ वर्षा अंबानी जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने एप्रोच टू ए केस ऑफ ऑटोइम्यूनी इनसैफलाटिस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसके डायरेक्टर डॉ बी पी राठौड रहे। इस व्याख्यान के दौरान मुख्य रूप से आईएमए सचिव डॉ विकास मिश्रा, सहायक निदेशक आईएमए सी जी पी सब फैक्ल्टी डॉ शालिनी मोहन, सहायक सचिव डॉ एस.के. गौतम, वित्तत सचिव डॉ गणेश शंकर, वैज्ञानिक सचिव डॉ आई एम ए डॉ कुणाल सहाय, डॉ अनीता गौतम प्रोग्राम कार्डीनेटर एवं डॉ गौरवमिश्रा मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।
|