जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय हर्निया कॉन्फ्रेंस का हुआ शुभारंभ
U- फॉल्स इंडिया प्रोग्राम मरीजो के लिए मील का पत्थर साबित होगा
कानपुर। सर्जिकल क्लब व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के द्वारा इंडियन एसोसिएशन आफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंडोसर्जन व एसोसिएशन आफ सर्जन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हर्निया कॉन्फ्रेंस का मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में विश्व के सबसे ज्यादा होने वाली हर्निया बीमारियां, ऑपरेशन संबंधित जटिलताओं एवं सुरक्षित विधि के ऑपरेशन के तकनीकियों को विषय में विभिन्न स्थानों से सुप्रसिद्ध डॉक्टरों के अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कानपुर मेडिकल कॉलेज उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान के लिए समर्पित है । हर्निया कॉन्फ्रेंस इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है एवं इस कार्यक्रम में चिकित्सक से आम आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम आयोजक सचिव डॉ शिवांशु मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे तीन दिन तक चलने वाली फॉल्स इंडिया प्रोग्राम एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जो आधुनिक हर्निया में निपुणता हासिल करने के लिए इस कांफ्रेंस में पूरे देश से तीन सौ से ज्यादा सर्जन हिस्सा ले रहे हैं जिसमें तीन दिन के कार्यक्रम के बाद एक एग्जाम होगा जिसको पास करने वाले लोगों को फैलोशिप की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में आयोजन अध्यक्ष व कानपुर मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. जी.डी.यादव ने दशको से चली आ रही चीरे द्वारा हार्निया सर्जरी की विभिन्न विधि पर प्रकाश डालते हुए अपने व्याख्यान में बताया कि देश में अधिकांश सर्जरी चीरे द्वारा हार्निया की सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी को मरीजो के लिए पूरी तरह सुगम और सुरक्षित कैसे बताया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। पहले सत्र में कानपुर सर्जिकल क्लब के अध्यक्ष व फॉल्स हार्निया काफ्रेंस के आयोजक डॉ. दीपक अग्रवाल ने दूरबीन विधि से हार्निया सर्जरी के इतिहास व उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
15 से 20 निर्धन मरीजो का होगा निःशुल्क हार्निया ऑपरेशन
फॉल्स हार्निया काफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरमैन व जीएसवीएम मेडिकल कालेज सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ जी.डी.यादव ने बताया कि काफ्रेंस के अर्न्तगत 13 अप्रैल, 2025 को एडवांस दूरबीन विधि से 15 से 20 निर्धन मरीजो की निःशुल्क हार्निया सर्जरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजीकरण 3 अप्रैल 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक सर्जरी विभाग में इनका पंजीकरण किया गया है।