यूपीयूएमएस में नर्सों हेतु “एआई एज अ फोर्स मल्टीप्लायर फॉर नर्सिंग एक्सीलेंस” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में नर्सिंग सेवाओं को और अधिक सशक्त एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर “बियॉन्ड डॉक्यूमेंटेशन: एआई एज अ फोर्स मल्टीप्लायर फॉर नर्सिंग एक्सीलेंस” का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। एआई न केवल नर्सों और चिकित्सकों के कागजी कार्य (डॉक्यूमेंटेशन) को कम करने में सहायक है, बल्कि इससे मरीजों की देखभाल, उपचार की गुणवत्ता तथा कार्यक्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं में एआई की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रही है।
चीफ नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से नर्सिंग स्टाफ को एआई टूल्स की बेहतर समझ विकसित होगी तथा वे नई तकनीकों और आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर सकेंगे, जिससे संस्थान में गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं मरीजों की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं स्पोक्सपर्सन आनंद राज, नितिन कुमार मिश्रा तथा संगम यादव द्वारा “एआई एज अ फोर्स मल्टीप्लायर फॉर नर्सिंग एक्सीलेंस” विषय पर विस्तृत जानकारी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।