विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, जागरूकता और नामांकन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सक्रिय रूप से जागरूक किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र दिव्यांग मतदाता सूची से वंचित न रहे और उसे मतदान का अधिकार प्राप्त हो। डीएम ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए यूडीआईडी कार्ड के डाटा तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत एलेनको के लाभार्थियों की सूची का समन्वित रूप से उपयोग किया जाए। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को प्रेरित करने और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिव्यांग आइकॉन विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अभियान को समयबद्ध और परिणामोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए गए।