जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय हुई कार्यशाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के सस्य विज्ञान विभाग द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ0 यू0 एन0 शुक्ला ने किया तथा विभागाध्यक्ष डॉ0 एम0 जेड0 सिद्दीकी ने अपने संबोधन में जैविक खेती की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।कार्यशाला में 205 स्नातक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ0 संजीव कुमार ने जैविक खेती के लाभ, डॉ0 नौशाद खान ने ग्राम स्तर पर क्रियान्वयन तथा अतिथि वक्ता डॉ0 मुनीश कुमार ने छात्रों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें टिकाऊ कृषि के महत्व से अवगत कराना था। साथ ही छात्रों को प्रेरित किया गया कि वे अपने गाँवों एवं स्थानीय समुदायों में भी जैविक खेती के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाएँ।इसके अलावा डॉ0 विनीत धीर, डॉ0 अविनाश कुमार, डॉ0 श्वेता गुप्ता तथा श्री लक्ष्मण ने अपने-अपने विषयों पर व्याख्यान दिए।
|