डग्गामार एम्बुलेंस वाहनो पर परिवहन विभाग ने दिखाई सख्ती
-183 एम्बुलेंस वाहन स्वामियो को भेजा नोटिस, फिटनेस कराये या फिर पंजीयन कराये निरस्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। काफी पुराने हो चुकी व बिना फिटनेस के अवैध तरीके से सड़को पर दौड रही ऐसे 183 एम्बुलेंस वाहनो स्वामियों को परिवहन विभाग ने फिटनेस कराने व संचालन में न होने पर पंजीयन निरस्त कराने के लिए नोटिस जारी कर दी है। कई ऐसी पुरानी सरकारी और निजी एम्बंलेंस है जो काफी समय से सड़क पर संचालित है ,लेकिन न तो उनकी फिटनेस है और न ही कोई पंजीयन ही निरस्त करवाने कार्यालय ही आया।
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 183 एम्बुलेंसो को नोटिस जारी किया गया जिनकी न तो फिटनेस हुई है और न ही वह संचालन में है। ऐसे वाहनो को फिटनेस कराने व पंजीयन निरस्त कराने के लिए कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की कोई आयु सीमा निर्धारित न होने के कारण कई एम्बुलेंस संचालन अपनी मनमानी कर रहे है। कुछ एम्बुलेंस वर्ष 1988 से लेकर 1995 में पंजीकृत हुई थी,लेकिन कुछ वर्ष तो फिटनेस करा कर वह सड़को पर दौडती़ रही है। अब स्थिति ऐसी है कि न तो इन एम्बुलेंसो की फिटनेस ही है और कई तो संचालन में भी नही है। ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वाहन का पंजीयन निरस्त कराये या फिर वाहन की फिटनेस कराये ताकि सड़क पर मानक पूरा करके सुरक्षित चले।