फेस उपस्थिति और निजीकरण के विरोध पर चालक संघ ने की बैठक
U-दोनो मुद्दो पर शनिवार को सौंपेगा महापौर को ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। फेस उपस्थिति सिस्टम और नगर निगम में निजीकरण के टेंडर नोटिस नं. D/561/SWA/ NSA(A) /2025-26 पर कर्मचारियों ने विरोध के सूर बुलंद करते हुए बीएमएस के उप्र संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ ने को आम सभा की बैठक तुलसी उपवन पार्क मोतीझील में की। जिसमें समस्त जोनों एवं मुख्यालय के लिपिक, चालक, स्विचमैन, राजस्व निरीक्षक, सफाई कर्मचारियों भारी संख्या में आउटसोर्सिंग कर्मचारी आये।
कार्यक्रम में दोनों विषय को उपस्थित सदस्य कर्मचारियों के सामने रखा गया उपस्थित कर्मचारियों द्वारा सर्वप्रथम कानपुर नगर निगम कि महापौर को ज्ञापन देने का विषय रखा गया जिसको संगठन ने स्वीकार किया। शनिवार को संगठन महापौर से समय लेकर दोनों विषयों का ज्ञापन कर्मचारियों के साथ देगा। अध्यक्ष/संस्थापक विनोद कुमार, महामंत्री अखिलेश सिंह, राजेंद्र कुमार संयोजक, लिपिक संवर्ग, मनोज कुमार, रमेश कुमार, दिलीप गुप्ता,प्रकाश बाबू गोदियाल बाबू, कपिल बाबू, प्रांजल बाबू, सतीश बाबू, बजरंगी लाल यादव, जगदीश, आनंद, विजय भारती, लखन सिंह,शानू अहमद,इरशाद खान, मुन्ना, सुशील,राजकुमार आदि कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।