वैन सवार चार शोहदों ने छात्रा का अपहरण करने का किया प्रयास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कल्यापुर थाना के आवास विकास चौकी क्षेत्र में नाबालिक स्कूल जा रही छात्रा का वैन सवार चार युवकों ने किया घर के पास से अपहरण छात्रा के शोर गुल मचाने,चिल्लाने पर थोड़ी दूर जाकर छोड़कर हुए फरार.
कानपुर में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल! वैन सवार शोहदों ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश—गश्त पर उठ रहे गंभीर सवाल कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-1 चौकी के कृष्णा पार्क के पास गुरुवार सुबह स्कूल जा रही नवीं कक्षा की छात्रा को मारुति वैन सवार चार शोहदों ने अपहरण का प्रयास किया। छात्रा ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और किसी तरह बचकर भाग निकली, जिसके बाद आरोपी वैन लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवास विकास चौकी क्षेत्र लगातार अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व इसी क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटना ने भी पुलिस गश्त की हकीकत उजागर कर दी थी। नाबालिक छात्रा के अपहरण की यह दुस्साहसिक कोशिश इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निगरानी दोनों सवालों के घेरे में हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन बढ़ते अपराधों पर रोक कब लगेगी—यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।