शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के बर्रा थाना क्षेत्र की गुलाबी बिल्डिंग के पास स्थित इंग्लिश कंपोजिट देशी शराब ठेके के विरोध में मंगलवार को क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ठेके के बाहर बड़ी संख्या में जुटी जनता ने नारेबाजी कर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि सड़क किनारे स्थित इस शराब ठेके पर रोजाना नशेबाजों की भीड़ लगी रहती है। शराब के नशे में धुत्त युवक राह से गुजर रही महिलाओं और बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस समस्या पर ध्यान नहीं देती, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि शराबियों के डर से शाम ढलते ही घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से तत्काल ठेका हटाने की मांग की है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र के गुलाबी बिल्डिंग के पास स्थित इंग्लिश कंपोजिट देशी शराब ठेके का है।
|