जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान सम्बन्ध में जनपद स्तरीय हुई बैठक
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विशेष पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को एसआईआर कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डाटा मैपिंग और उच्चाधिकारियों को प्रेषित रिपोर्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे, इसके लिए प्रत्येक विन्दु का पुनरावलोकन अवश्य किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी, ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव, वार्ड मेम्बर, के साथ बैठक कर सत्यापन सुनिश्चित कर लें। अपात्र मतदाताओं को सूची से हटाने और पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करने में किसी प्रकार की चूक न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रसून द्विवेदी, नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।