एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के पूरनपुर चीनी मिल परिसर में गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत श्री खुशी राम भार्गव द्वारा गन्ना पर्वेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पूरनपुर चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 284 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अस्वीकृत गन्ना किस्मों की बुवाई की गई है, जो कुल गन्ना क्षेत्रफल का लगभग 4 प्रतिशत है। आगामी पेराई सत्र तक इस क्षेत्र को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी गन्ना पर्वेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी सर्किल में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान अस्वीकृत गन्ना किस्मों की बुवाई न करे।
उन्होंने बताया कि अस्वीकृत किस्मों की बुवाई से कम पैदावार, गन्ना पर्ची देर से मिलने एवं गन्ना मूल्य कम मिलने के कारण किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। किसानों के हित में सभी को नवीनतम विकसित अगेती गन्ना किस्मों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए बसंतकालीन गन्ना बुवाई की कार्ययोजना तैयार की गई है।
जिन किसान भाइयों के खेत में वर्तमान में अस्वीकृत किस्मों का पौधा गन्ना है, उन्हें निर्देशित किया गया कि पौधा गन्ना की आपूर्ति के उपरांत उसकी पेड़ी उखाड़कर उसके स्थान पर नवीनतम अगेती गन्ना किस्मों की बुवाई करें। विशेष रूप से गन्ना किस्म पी.बी.-93, पी.बी.-95 एवं को.शा.-91279 की बुवाई कदापि न करने की अपील की गई, क्योंकि इन किस्मों पर गन्ना मूल्य कम मिलता है एवं पर्ची भी विलंब से प्राप्त होती है।इस अवसर पर श्री संजय श्रीवास्तव (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, पूरनपुर), श्री टी.पी. पाल (मुख्य रसायनविद), श्री अमित चतुर्वेदी (मुख्य गन्ना अधिकारी), श्री शिव स्वरूप सिंह, श्री गौरव तोमर सहित सभी गन्ना पर्वेक्षक उपस्थित रहे।