जवानो ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने रोयाल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, बिठूर में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया और जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अथिति सपना सिंह प्रधानाचार्य, रोयाल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, बिठूर उपस्थित रहें। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 5 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस औसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने वह उपस्थित रोयाल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज और मात्रछाया गुरुकुलम स्कूल का छात्र छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के बारे में बताया कि यह दिवस हरेक बर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित यह दिवस आपदाओं के जोखिम को कम करने, शमन और तैयारी सहित आपदा न्यूनीकरण की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह जागरूकता बढ़ाना है कि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है। आपदा जोखिम को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाना, आपदा न्यूनीकरण की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देना, लोगों और समुदायों को अधिक लचीले और सुरक्षित राष्ट्र बनाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह दिन आपदा जोखिम और जीवन, आजीविका तथा स्वास्थ्य संबंधी नुकसान को कम करने की दिशा में हो रही प्रगति को स्वीकार करने का एक अवसर है। यह हमें याद दिलाता है कि आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उनके जोखिम को कम करने के लिए तैयारी और शमन के उपाय किए जा सकते हैं। इस औसर पर गंगा टास्क फ़ोर्स के जवानो ने कॉलेज के परिसर पर सभी छात्र छात्रों के साथ पौधरोपण किया और पौधे बितरण किया।
|