सनातन सेवा सत्संग का स्थापना दिवस 26 को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सनातन सेवा सत्संग की आवश्यक बैठक काकादेव स्थित जय भगवान गेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता टीकम चंद्र सेठिया ने की । मुख्य अतिथि के रूप में गुलशन धूपर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश बाजपेई उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेश दीक्षित ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक/प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि संस्था का 14वां स्थापना दिवस 26 अक्टूबर 2025 को प्रात: 11.00 बजे से लक्ष्मी नारायण मंदिर परमपुरवा, में संपन्न होगा। जिसमें संस्था के हजारों सदस्य परिवार सहित सम्मिलित होते है संस्था द्वारा भगवान के भोग प्रसाद, लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावकों के परिचय सम्मेलन के संयोजक पवन तिवारी,नवीन चतुर्वेदी, ओम कांत त्रिपाठी, राकेन्द्र मोहन तिवारी ने सयुक्त रूप से कहा कि विवाह के लिए वर/कन्या का बायोडाटा, पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ प्रात: 11 बजे तक पंजीकरण होगे । इसके पश्चात कुंडली मिलान के लिए आचार्य गण उपस्थित रहेंगे तथा लेप टॉप से भी मिलान किया जाएगा । मध्यस्थता के लिए अनुभवी सदस्य उपस्थित रहेंगे । ज्यादा से ज्यादा लोग इस अवसर का लाभ उठाए। संत समागम , संयोजन समिति के आर के दुबे , प्रमोद तिवारी, शशिकांत पांडेय, यमुना प्रसाद पांडेय ने बताया कि मध्यान 3:00 बजे से देश के विभिन्न भागों जयपुर, लुधियाना, नरसिंग पुर, जबलपुर, शुक्रताल, नैमीशारण्य,अयोध्या,उन्नाव,कानपुर देहात, मांधना , बिठूर,एवं शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों के महामंडलेश्वर, संत महंतों का संस्था द्वारा पंचोपचार सम्मान किया जायेगा।संस्था द्वारा प्रतिवर्ष शहर के सनातनी व्यक्तित्व को सनातन रत्न सम्मान दिया जाता है। नाम चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन हुआ। समिति में सर्व डॉ उमेश पालीवाल,विजय पंडित,गुलशन धूपर,टीकम चंद्र सेठिया,बलराम नरूला होगे, संस्कृति समिति के सदस्य अशोक शास्त्री,रामू मिश्रा, अखिलेश शुक्ला,शरद मिश्र अभय शंकर दुबे ने बताया कि सायंकाल 6.00 बजे प्रख्यात भजन गायक विनय व्यास एवं साथी कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जायेगे।बैठक में मुख्य रूप से सुधीर शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, राजेंद्र अवस्थी,श्याम बाबू शुक्ल,अतुल अवस्थी, संजय बाजपेई ,महावीर प्रसाद गुप्ता,राजीव भट्ट , के बी मिश्र, विनोद अवस्थी,गंगा राम पाल, अवधेश तिवारी,सतीश गुप्ता,सुभाष मिश्र, सतीश श्रीवास्तव,संजीव अवस्थी,सत्य प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश मिश्र ,चंद्रभान मिश्र,सीताराम वर्मा, सरला गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
|