स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को उचित परामर्श के साथ दी गई दवाएं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्वर्गीय सीजन एवं सुमन मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हर्ष नगर स्थित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पेट रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ के डॉक्टरों द्वारा संपन्न हुए स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई और उन्हें अगले एक माह तक ओपीडी फ्री का भी आश्वासन दिया गया। कैंप के आयोजक एवं वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष मिश्रा एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्राची मिश्रा ने बताया कि सुबह से शाम तक लगभग 300 से अधिक मरीजों की निशुल्क की जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है इस दौरान पित्त की थैली में पथरी वाले मरीजों को भी उचित परामर्श दिया गया है। कैंप का उद्घाटन अजीत कुमार तिवारी रजनी तिवारी अमित मिश्रा क्षमा तनेजा के साथ-साथ डॉ पीयूष मिश्रा एवं ट्रैक्टर प्राची मिश्रा ने स्वर्गीय सीन मिश्रा एवं सुमन मिश्रा के चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस दौरान डॉक्टर पीयूष मिश्रा ने बताया कि वह बीते 10 वर्षों से इस तरीके का कैंप का आयोजन करते चले आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है जरूरतमंदों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे।
|