त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, श्रवण कुमार द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस व दीपावली आदि के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना अनवरगंज, बेकनगंज एवं चमनगंज क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ चौकी सदभावना, थाना बेकनगंज पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों के दौरान आपसी सौहार्द, साम्प्रदायिक एकता एवं पारस्परिक सहयोग बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। पुलिस उपायुक्त द्वारा उपस्थित लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए तथा उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग एवं सुरक्षा व्यवस्था के आश्वासन दिए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज, अभिषेक कुमार राहुल सहित सर्किल के सभी थाना प्रभारीगण, बीट अधिकारीगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं गश्त व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश भी साझा किए गए।
|