महापौर ने हस्तशिल्पियों के उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मोतीझील लान नंबर-3 में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने भ्रमण किया। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में करीब 70 स्टॉल लगाए गए हैं। महापौर ने सभी स्टॉलों पर पहुँचकर कारीगरों और हस्तशिल्पियों के उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की और कई वस्तुएँ खरीदीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय कारीगरों का हौसला बढ़ाएँ। मेले में माटीकला, सिल्क, चिकनकारी और विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों ने लोगों का ध्यान खींचा। महापौर ने कारीगरों और हस्तशिल्पियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला शहर के गौरवपूर्ण परंपरागत उत्पादों को नया मंच दे रहा है। स्टॉल संचालकों में उत्साह उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों को स्टॉलों का भ्रमण कराया और उत्पादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर इन उत्पादों को बढ़ावा देना सबकी जिम्मेदारी है। स्टॉल संचालकों ने बताया कि बिक्री काफी अच्छी हो रही है और 19 अक्तूबर तक मेले में और अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। शहर के बाहर से आए कारीगरों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
संस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण मेले में खरीदारी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आगंतुकों को लुभा रहे हैं। सोमवार की शाम गजल गायक डी. नारायण मिश्रा और शिशिर अवस्थी ने तबला वादक डॉ. राजकुमार त्रिपाठी के साथ प्रस्तुतियां दीं। मनमोहक गजल और तबले की थाप से श्रोता झूम उठे और खरीदारी का आनंद दोगुना हो गया।युवा उद्यमियों में जोश मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर भी युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा जानकारी लेने और लाभ पाने के लिए स्टॉलों पर पहुँच रहे हैं।