पुलिस आयुक्त ने किया नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु निर्मित नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित बिल्डिंग में प्रशिक्षुओं के लिए आधुनिक स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि की जा सके। उद्घाटन समारोह में पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस पहल से प्रशिक्षु आरक्षियों को समर्पित और प्रभावी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।
|