डा प्रवीन कटियार को केजीएमयू में प्रदान किया गया लाईफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उप्र, लखनऊ के फार्माकोलॉजी एवं थेराप्यूटिक्स विभाग द्वारा डा प्रवीन कटियार को फार्माकोलॉजी और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और स्थायी योगदान, शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति उनके अटूट समर्पण और एक शिक्षक, शोधकर्ता और मार्गदर्शक के रूप में अनुकरणीय सेवा के सम्मान में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी फार्माथेराप्यूटिक्स, लखनऊ ने भी डा प्रवीन कटियार को उत्कृष्ट योगदान हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। फार्माकोलॉजी एवं थेराप्यूटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार दीक्षित, प्रो. राजेन्द्र नाथ, प्रो. डी. के कटियार, प्रो. सर्वेश सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने डा प्रवीन कटियार को ये अवार्ड प्रदान किये। इससे पूर्व भी डा प्रवीन कटियार को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं एवं संस्थानों द्वारा विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। डा प्रवीन कटियार वर्तमान में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के IQAC के एसोसिएट निदेशक एवं स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेस के एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं। वह पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के अध्यक्ष रह चुकें हैं तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उप्र एवं हेड क्वार्टर में विभिन्न पदों पर करकार्य कर चुकें हैं। वह सामाजिक संस्था प्रयत्न के सचिव एवं चंद्रमुखी मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। डा प्रवीन कटियार को अवार्ड मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्धियों एवं नगर के चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
|