यूपीयूएमएस सैफई की टीमवर्क से गंभीर पॉलीट्रॉमा मरीज को मिली नई ज़िंदगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई,इटावा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई में चिकित्सकों की उत्कृष्ट टीमवर्क ने एक गंभीर पॉलीट्रॉमा पीड़ित मरीज (बिहार निवासी धर्मेंद्र )को मिली नई ज़िंदगी ।
धर्मेंद्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था और अत्यंत संकटपूर्ण स्थिति में सांस लेने में तकलीफ़ के साथ यूपीयूएमएस लाया गया। उसे तत्काल इंट्यूबेट कर सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया, जहाँ लगभग दस दिनों तक बहुविषयक विशेषज्ञ टीम ने उसकी सतत निगरानी और समर्पित चिकित्सा देखभाल की।
यूपीयूएमएस के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के इस समन्वित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि,
"यह सफलता यूपीयूएमएस में स्थापित उन्नत चिकित्सा अवसंरचना, अनुशासित टीमवर्क और रोगी सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य सैफई को उत्तर भारत के अग्रणी ट्रॉमा प्रबंधन केंद्र के रूप में विकसित करना है"।
इस टीम में सर्जरी विभाग के डॉ. एस. पी. सिंह एवं डॉ. विवेक वर्मा, एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर विभाग से डॉ. उषा शुक्ला और डॉ. विक्रम सिंह, तथा ईएनटी विभाग से डॉ. तेजस्वी गुप्ता शामिल थे।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि समय पर किए गए प्रभावी चिकित्सीय हस्तक्षेप और विभागीय समन्वय के परिणामस्वरूप मरीज की गंभीर लैरिंजियल चोट में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। फिलहाल वह अपनी पैर की चोट के उपचार हेतु आर्थोपेडिक्स विभाग में डॉ. राजीव की देखरेख में है।
यह प्रकरण यूपीयूएमएस सैफई में उन्नत ट्रॉमा केयर, टीमवर्क, और रोगी-केंद्रित चिकित्सा उत्कृष्टता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।