अंजान बना स्वास्थ्य महकमा,मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप
-मामला कन्नौज जिले के ठठिया कस्बे के निकट एक क्लीनिक का
-मरीजों की जान से खिलवाड़ कर ड्रिप और इंजेक्शन लगा रही अप्रशिक्षित नर्सें
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले का स्वास्थ्य महकमा अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभा रहा है इसका नजारा देखना है तो ठठिया कस्बे के निकट पहुंचिये, जहां एक क्लीनिक पर खुलेआम अप्रशिक्षित नर्सें मरीजों को उपचार के नाम पर खुलेआम ड्रिप और इंजेक्शन लगाती हुई नजर आएंगी।सवाल यह उठता है कि यह कोई नया मामला नहीं है,बल्कि जिले में दर्जनों जगहों पर अपनी दुकानों को सजाए बैठे झोलाछाप हरे नोटों का खेल खेलकर स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदारों से सांठ गांठ करके धड़ल्ले से अपने कारोवार को अंजाम देने में लगे हैं,वहीं स्वास्थ्य महकमा आखिर जानबूझ कर अंजान क्यों बना हुआ है।बताते चलें कि मौसमी बीमारियों के कारण इस समय बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे इस समय ग्रसित हैं,उपचार को लेकर ये पीड़ित कम पैसों के चक्कर में किसी बड़े डॉक्टर या फिर हॉस्पिटल जाना जरूरी नहीं समझते और अपने आसपास ही किसी ना झोलाछाप के सजाए गए दरबार में पहुंचे जाते हैं। नतीजा यह होता कि इनकी जानों से खुलेआम खिलवाड़ का सिलसिला शुरू हो जाता है।ताजा मामला ठठिया कस्बे के निकट का बताया जा रहा है,बताया गया कि कस्बे के निकट स्थित इंद्रेश्वर नाथ मंदिर के निकट से कुछ आगे मकनपुर मार्ग पर एक फार्मा क्लीनिक पर कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया।विशाल नामक एक व्यक्ति बिना मान्यता,पंजीकरण और डिग्री के मरीजों का उपचार कर रहे हैं।फार्मा क्लीनिक के नाम से चल रहे इस उपचार केंद्र पर चिकित्सीय सुविधाएं और और प्रशिक्षित स्टॉफ ना होने के बाद भी यहां मरीजों को उपचार कराते आराम से देखा जा सकता है।हाल ये है कि क्लीनिक पर आने वाली मरीजों को यहां अप्रशिक्षित नर्सें ड्रिप और इंजेक्शन लगाती हुई नजर आती हैं।आसपास के लोगों का कहना है कि यहां इस अवैध कारोबार की शिकायतें और मरीजों की जानों से खिलवाड़ किए जाने की शिकायतें भी कई बार की गईं पर स्वास्थ्य महकमें ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।नतीजा यह कि मरीजों की जानों से खिलवाड़,उपचार के नाम पर अवैध कारोबार का सिलसिला जारी है।उपरोक्त मामले में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वदेश गुप्ता का कहना है, कि अवैध और बिना मान्यता/डिग्री के संचालित होने वाले अस्पतालों और क्लीनिकों पर विभाग लगातार कार्यवाही कर रहे है,इसके अलावा झोलाछापों के खिलाफ भी कार्यवाही जारी है,अगर उपरोक्त मामला सही पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उनका यह भी कहना था कि आम और खासजन केबल उपचार पंजीकृत चिकित्सकों और अस्पतालों से ही लें।इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं का लाभों उठाएं।