यूपीयूएमएस के लाइब्रेरियनों को राष्ट्रीय सम्मान, विश्वविद्यालय का बढ़ा गौरव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा),
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS), सैफई के लाइब्रेरियन ग्रेड–II श्री रोहन गुप्ता और श्री संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से संस्थान का नाम रोशन किया है।
इन उपलब्धियों पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दोनों लाइब्रेरियनों को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल व्यक्तिगत सफलता हैं बल्कि संस्थान की शैक्षणिक और शोध संस्कृति को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करती हैं।”
लाइब्रेरियन इंचार्ज ऑफिसर डॉ सुगंधी शर्मा ने बताया कि लाइब्रेरियन रोहन गुप्ता को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन, आगरा द्वारा “बेस्ट मेडिकल लाइब्रेरियन अवॉर्ड – 2025” से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस के क्षेत्र में नवाचारपूर्ण सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। साथ ही इन्होंने स्वामी विवेकानन्द सुभार्ती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी "सस्टेनेबल डेवलपमेंट का विकसित भारत 2047" में शोधपत्र भी प्रस्तुत किया।
श्री संजय सिंह को भी उक्त संगोष्ठी में शोधपत्र प्रस्तुत करने पर पेपर प्रेज़ेंटेशन सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज, बरघाट (मध्य प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी “ इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजी इन रिसर्च चैलेंजिस एंड ऑपच्यरुनिटी" में भी शोधपत्र प्रस्तुत कर सम्मान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि यूपीयूएमएस की लाइब्रेरी वर्तमान समय में ई-जर्नल्स, डिजिटल डेटाबेस और अत्याधुनिक संदर्भ सामग्री से सुसज्जित है। विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ-साथ फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल के छात्र-छात्रओं के लिए भी अलग से लाइब्रेरी की सुविधा है और ई-लाइब्रेरी के तहत "वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन","डेल नेट" जैसी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को निशुल्क मिल रही है जो विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए ज्ञानार्जन और रिसर्च का प्रमुख केंद्र है।
इस उपलब्धि के लिए संकायाध्यक्ष प्रो डॉ आदेश कुमार एवं सभी संकाय सदस्यों ने लाइब्रेरियन रोहन गुप्ता और संजय सिंह को बधाई दी।