वैभव लक्ष्मी मंदिर में प्रज्जवलित हुई 251 किलो की अखंड ज्योत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन के अवसर पर बिरहाना रोड स्थित माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ 251 किलो देसी घी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इस मौके पर मंदिर के अध्यक्ष आनंद कपूर उपाध्यक्ष कारण रामानुज दास ने बताया कि अखंड ज्योति बीते कई वर्षों से मंदिर में प्रचलित की जाती है इसके लिए 2 वर्ष से लगाकर 10 वर्ष तक की कन्या इस ज्योति को प्रज्वलित करती हैं इस बार अनन्या मिश्रा कन्या ने ज्योति प्रचलित की है जिसका पहले पूरे विधि विधान के साथ पूजन किया गया उसके उपरांत ज्योति प्रज्वलित की गई। अखंड ज्योति के जलते ही पूरे मंदिर प्रांगण में माता के जय करें गूंजने लगे इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की उपासना करता है और अखंड ज्योति में घी डालता है उसकी मनोकामना मां निश्चित रूप से पूरी करती हैं।
|