रंगदारी मामले का आरोपी गुड्डू गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र में बिल्डर जैद से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में डीटू गैंग के शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के फरार भाई गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस ने 24 मुकदमों के आरोपी सबलू को एक किलोमीटर पैदल क्षेत्र में घुमाकर जेल भेजा था। पुलिस अब गुड्डू से पूछताछ कर गैंग की गतिविधियों का खुलासा करने में जुटी है।
डी-2 गैंग के हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के भाई जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू को चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर क्षेत्र में घुमाया। गुड्डू रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था। वहीं, सबलू को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा था। सबलू पर दो माह पहले हिस्ट्रीशीटर यूसुफ चटनी ने फायरिंग की थी।