78 वें श्री झूलेलाल महोत्सव पर शामिल होने का दिया न्यौता |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 78वें श्री झूलेलाल महोत्सव (चालिहा महोत्सव) के दृष्टिगत श्री झूलेलाल अखण्ड ज्योति ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह से मुलाकात की गयी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी व कार्यक्रम में आमंत्रित किया। साथ ही, पीरोड़. रामबाग स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक पहलुओं पर भी चर्चा की गयी।
|