जिलाधिकारी ने डिजिटल क्राॅप की सतत निगरानी करने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान समय में 6612 मीट्रिक टन यूरिया, 7044 मीट्रिक टन डीएपी, 7402 मीट्रिक टन एनपीके, 545 मीट्रिक टन एमओपी तथा 955 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उर्वरक विक्रय केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा प्राप्त उर्वरकों का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कालाबाजारी या ओवररेटिंग का कोई भी पुष्ट मामला सामने आने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसके अंतर्गत लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक तथा कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा 857 राजस्व ग्रामों में एग्री स्टैक मोबाइल एप के माध्यम से खेतवार आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। एप पर दर्ज की गई जानकारी से बोई गई फसल और रकबे का सटीक डाटा उपलब्ध होगा, जिससे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि या आगजनी जैसी आपदाओं के समय क्षति का सही आकलन कर किसानों को त्वरित मुआवजा उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सत्यापन से भी मुक्ति मिलेगी और किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं में उन्हें शीघ्र लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण हो तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपनी तहसीलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे की सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह, एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा, एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक आर.एस. वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।