राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह पर पांच मां (महिलाओं)को किया सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयन्ती समारोह मारवाड़ी इन्टर कालेज मे राठौर क्षत्रीय सभा के अध्यक्ष सुनील राठौर की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। जयन्ती का शुभारम्भ विधायक अमिताभ बाजपेयी ने दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करते हुए दुर्गादास राठौर को धर्म निपेक्षता का प्रतीक बताते हुए कहा कि वही समाज प्रगति करता है जो अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को अपने मे समाहित कर लेता है। समाज के महामन्त्री डा० नीरज राठौर ने महापुरूष राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ने मूर्ति शहर के किसी उपयुक्त स्थान पर लगाने की मॉग की। डा0 नीरज राठौर ने बताया कि दुर्गादास राठौर का जन्म 13 अगस्त 1638 मे जोधपुर में हुआ था उन्होनें मुगल शासक औरगजेब से युद्ध किया था, इस कारण उन्हें राष्ट्रवीर कहा जाता है। राठौर समाज के अध्यक्ष सुनील राठौर ने प्रमुख समाजसेवियों सर्व श्री राम किशन राठौर (समाज रत्न) स्मृति शेष राम चन्द्र राठौर (वैद्य जी) को (समाज गौरव) एवं धमेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र राठौर, मनोज राठौर, भोला नाथ, सतीश राठौर, मुन्ना लाल राठौर को (समाज सेवी सम्मान) अलकृतिकर उन्हें स्मृति चिन्ह, पगडी, माला, पहनाकर सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर समाज द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं बेटियों के प्रति सोच बदलने एवं हौंसला बढानें के उद्देश्य से बेटियों को जन्म देने वाली पाँच महिलाओं को (नवजात कन्या सम्मान) स्मृति चिन्ह देकर एंव प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।समारोह मे महिलाओं की एक जुटता के लिए एक लकीं ड्रा द्वारा वाशिंग मशीन एल०सी०डी०, मिक्सी आदि अनेकों घरेलू सामान निकालकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर समाज के प्रतिभावान बच्चों ने धर्मेन्द्र राठौर एवं महेन्द्र राठौर के निर्देशन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गीत व नृत्य की प्रस्तुति करके स्वजातीय बन्धुओं का मनमोह लिया समारोह में विधायक सलिल विश्नोई, महेन्द्र सिहं एड०, अखिल राठौर, प्रेम राठौर, जागेश्वर राठौर, अरूण राठौर, राजीव राठौर, संजय राठौर, रवि राठौर आदि प्रमुख थे। समारोह का संचालन अलोक राठौर एड० एवं सन्तोष राठौर ने किया। मिडिया प्रभारी नितिन राठौर ने आभार प्रकट किया।
|