एडीजी जोन ने साइबर अपराधों से बचाव हेतु दिए टिप्स |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानवता की सेवा में समर्पित लायंस क्लब ऑफ कानपुर विशाल के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा उक्त कार्यक्रम में keynote speaker के रूप में सम्मिलित होकर क्लब के सदस्यो को , Digital Health, Preventive Health Care, स्वस्थ तन-मन व साइबर अपराधो से बचाव के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए देश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखकर राष्ट्र को एक सूत्र मे बांधते हुए जन सेवा के मिशन को पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।
|