कलेक्ट्रेट में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर का विशिष्ट स्थान रहा है। यहाँ के अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आज़ादी की नींव मजबूत की। उन्होंने कहा कि कानपुर की धरती ने अनेक वीर सपूत दिए हैं, जिन्होंने अपने रक्त से आज़ादी के वृक्ष को सींचा और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस दौरान डीएम ने चंदन के पौधे का रोपण भी किया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया जिनमें सत्येंद्र सिन्हा, हरिराम गुप्ता, राम कुमार स्वतंत्र, राम कुमार निगम, मानवेंद्र गुप्ता, पवन मिश्रा इत्यादि रहे। कार्यक्रम में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी, एडीएम खाद्य एवं आपूर्ति आशुतोष दुबे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भी शामिल हुए जिन्हें सम्मानित कर उनकी भावनाओं को नमन किया गया।