पुलिस लाइन 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पुलिस लाइन में धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो पुलिस बैंड में शामिल जवानों ने एक सुर में राष्ट्रगान शुरू किया, जिससे पूरा परिसर राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत हो गया। राष्ट्रगान होते ही भारत माता जय के उद्घोषों से आसपास का इलाका गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने परेड को सलामी दी।
ध्वजारोहण के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने, कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों के विचारों से लोगों को रूबरू कराया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़ एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनमोह लिया।