27वें दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर द्वितीय गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने तैयारियों के संबंध में सभी समितियों से कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बता दें कि दीक्षांत समारोह को लेकर उन्नीस समितियां बनाई गई हैं।
जिसमें समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति हैं। रोब ऑफ ऑनर, साइटेशन, वी आई पी समिति के अध्यक्ष अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्या, गार्ड ऑफ ऑनर, आमंत्रण एवं परिवहन समिति के अध्यक्ष डॉ नौशाद खान, सीटिंग प्लान व साज-सज्जा एवं मीडिया समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव, सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ केशव चंद्र आर्य , आवास समिति के अध्यक्ष निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव, सहित सभी समितियों में संयोजक एवं सदस्य के रूप में शिक्षकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। कुलपति की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। बैठक में कुलपति ने प्रत्येक समिति के अध्यक्षों से उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी व समीक्षा की और सुझाव दिए। बैठक में अर्थनियंत्रक सहित वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थिति रहे।