एडीजी जोन ने किया पुलिस कार्यालय भवन का विस्तारीकरण/ सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज | आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कन्नौज भ्रमण दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय कन्नौज में पुलिस कार्यालय भवन का विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात् पुलिस लाइन जनपद कन्नौज स्थित सभागार कक्ष में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के साथ साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु त्वरित प्रभावी कार्यवाही करनें, साइबर सेल, साइबर थाना में साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से बेसिक रिस्पांडर और इन्वेस्टीगेशन की प्रशिक्षण प्रदान कर पुलिस कर्मियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान करनें व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान हरीश चन्दर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज व अन्य पुलिसजन उपस्थित रहे।
|