मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से UPUMS, सैफई के कुलपति प्रो.डॉ.अजय सिंह ने की भेंट,विश्वविद्यालय विकास पर हुई चर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस इटावा सफई ।आज दिनांक 20 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के *माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह* ने उत्तर प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ जी* से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने मुख्यमंत्री जी को विश्वविद्यालय की वर्तमान उपलब्धियों, शैक्षणिक गतिविधियों, चिकित्सकीय सेवाओं एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय, प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, नवाचार-समर्थ एवं समाजोपयोगी बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत है।
बैठक के दौरान कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही नवीन भवनों, उन्नत प्रयोगशालाओं, अत्याधुनिक चिकित्सालय सुविधाओं एवं डिजिटल क्लासरूम जैसी बुनियादी संरचना संबंधी परियोजनाओं की जानकारी दी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य छात्रों, फैकल्टी और रोगियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना है।
उन्होंने यह भी बताया की विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा को समकालीन आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे हैं जिससे की प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर की चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी को ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य अभियानों की जानकारी भी दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं योजनाओं की सराहना करते हुए चिकित्सा शिक्षा को और अधिक उत्कृष्ट बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार, विश्वविद्यालय को स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक मानकों तक पहुँचाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करती रहेगी।
यह शिष्टाचार भेंट विश्वविद्यालय एवं प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के समेकित विकास तथा जनहितैषी स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।