सावन माह में कांवड़ लाने गए अमरिया से हरिद्वार,सोमवार को करेंगे जलाभिषेक
जिला संवाददाता पीलीभीत बुद्ध सेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत ब्लॉक अमरिया कस्बा अमरिया से गए श्रद्धालु हरिद्वार 28/07/2025दिन सोमवार को जलाभिषेक करेंगे सावन माह की शिव भक्ति अपनी पराकाष्ठा पर है , सावन माह में लाखों से भक्त भगवान भोलेनाथ को पवित्र गंगाजल अर्पित करते हैं , इसी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ सावन माह के पवित्र सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए आज सभी श्रद्धालु अमरिया से डाक कांवड़ लाने के लिए जा रहे हैं पूरा कस्बा बोल बम के जयकारों से गूंज रहा है सड़कों पर शिव भक्ति तिरंगा भक्ति और अनोखी आस्था के रंग बिखरे हैं कांवड़ियों को विदा करने के लिए बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी लोग भगवान शिव की भक्ति में डूब कर भगवान शिव के गीतों पर झूम रहे हैं , डाक कावड़ जत्थे के महंत श्री संजय मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि सभी श्रद्धालु रविवार को हरिद्वार से डाक कावड़ में पवित्र गंगा जल लेकर सोमवार को सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे । कावड़ यात्रा में कौशल गुप्ता , चंदू शर्मा , कमल श्रीवास्तव ,हनी वर्मा,तनु गुप्ता ,विक्की मौर्य, विजय गुप्ता राकेश अरोरा, शिवम कश्यप,राजन अरोरा, प्रदीप वर्मा समेत सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।।