स्कूली अभियान हुआ समाप्त, 15 दिनो में 168 वाहनो के हुए चालान, 25 हुए सीज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। संभागीय परिवहन विभाग के प्रवतर्न विभाग द्वारा चलाया गया स्कूली वाहनो के खिलाफ अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया। इस अभियान में कानपुर नगर में 168 स्कूली वाहनो पर प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। तो वही 25 वाहनो को सीज किया गया। जिन स्कूलो को नोटिसे भेजी गई वह भी अब अपने वाहनो के कागजात पूरे कराने में लग गए है।
कानपुर मण्डल के आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर मण्डल के जिलो में जिनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरया, फर्रूखाबाद, इटावाव व कन्नौज शामिल है। उन्होंने बताया कि सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य उ.प्र.परिवहन आयुक्त द्वारा ने दिशा निर्देश जाराी किया था, जिसके क्रम में एक जुलाई से 15 जुलाई , 2025 तक स्कूली वाहनो के खिलाफ आरटीओ प्रवतर्न विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। आरटीओ प्रवर्तन श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर मण्डल में 3679 स्कूल वाहन जिसमें बस और वैन शामिल है पंजीकृत है। इन वाहनो में 2885 वाहनो की जांच की गई जिनमें 440 के चालान काटे गए तो 99 वाहनो पर सीज की कार्यवाही की गई। केवल कानपुर नगर में ही 875 वाहन पंजीकृत है जिसमें सबसे ज्यादा प्रवर्तन की कार्यवाही कानपुर नगर में की गई। इस कार्यवाही में 168 वाहनो का चालान काटा गया तो वही 25 वाहनो पर सीज की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पखवाडा अभियान भले ही खत्म हो गया हो ,लेकिन बिना कागज पूर्ण किये चलने वालो वाहनो पर अभियान जारी रहेगा।
जिलेवार चालान का विवरण
आरटीओ प्रवतर्न राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर मण्डल के अर्न्तगत कानपुर नगर में 168 वाहन, कानपुर देहात में 75 वाहन, फर्रूखाबाद में 47 वाहन, कन्नौज में 26 वाहन , इटावा में 51 वाहन व औरया में 73 वाहनो पर चालान की कार्यवाही की गई है। इन जिलो में कानपुर नगर कार्यवाही करने में सबसे आगे रहा है।