बर्तन बाजार में फिर धंसी सड़क, मरम्मत कराने की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। लगातार बारिश के कारण शहर के भूसाटोली स्थित बर्तन बाजार में सड़क एक बार फिर धंस गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ही इस जगह पर सीवर चैंबर बनाकर उसके आसपास गिट्टी, बालू और मलबा भरा गया था, लेकिन बारिश होते ही सड़क का यह हिस्सा धंस गया। मौके पर जेसीबी से खुदाई का काम शुरू कराया गया है और केबल हटाए जा रहे हैं, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा। क्षेत्रीय पार्षद आदर्श गुप्ता ने नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने की मांग की है, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके और किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
|