जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सराय सुन्दरपुर व बिठौरा कलां में किया पौधारोपण
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा विकासखण्ड मरौरी के ग्राम सराय सुन्दरपुर पहंुचकर ग्राम पंचायत की भूमि पर आर.आर.सी. के पास पाकड के पौधे का रोपण किया गया। इसके साथ ही अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बिठौरा कलां में पहुंचकर गाटा संख्या 171 में पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस भूमि पर योगी वन बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी से पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ माॅ के नाम अवश्य लगाऐं। उन्होंने कहा कि प्रकृति सुरक्षित होगी तभी हम सुरक्षित होगें। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष दिन जैसे जन्मोत्सव आदि पर पौधा उपहार स्वरूप देने की परम्परा विकसित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वि./रा) ऋतु पूनिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा), खण्ड विकास अधिकारी लियाकत अली सहित ग्राम प्रधान व अन्य उपस्थित रहे।