आरटीओ अधिकारियों ने परिसर में किया वृक्षारोपण
U-किसान नगर, पनकी ट्रैक, एटीएस व कार्यालय परिसर में 960 वृक्ष का किया गया रोपण
U-आम जनमानस से वृक्षारोपण करने की अधिकारियों ने की अपील
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। वन महोत्सव की शुरूआत के तहत पूरे प्रदेश भर में पर्यावरण को बचाने के लिए बृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके क्रम में कानपुर आरटीओ विभाग में भी उच्च अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान उप परिवहन आयुक्त आर.आर. सोनी ने बताया कि पर्यावरण के साथ ही मनुष्य जीवन के लिए भी वृक्ष का होना बहुत ही अनिवार्य है। इन्ही वृक्षो के कारण ही हम अपना जीवन सुचारू रूप से जी पा रहे है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वह भी एक पेड जरूर लगाये और उपस्थित स्टॉफ से तथाा आम जनमानस से वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाया।
उ.प्र. शासन द्वारा 37 करोड वृक्ष रोपण करने के निर्देश जारी हुए है जिसके क्रम में सभी राजकीय विभाग अपने-अपने परिसर में वृक्षारोपण कर रहे है। वहीं आरटीओ विभाग में उप परिवहन आयुक्त आर.आर.सोनी, आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन अलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन आर.के.वर्मा, आरआई अकांक्षा सिंह पटेल समेत मसस्त स्टॉफ ने वृक्षारोपण किया। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 960 पौधो का रोपण किया गया जिनमें किसान नगर, पनकी ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व डीलरो को देकर फलदार, छायादार पौधे देकर वृक्षारोपण करवाया गया। कार्यालय में मौजूद समस्त स्टॉफ से एक वृक्ष लगाने की अपील की गई। वृक्षाारोपण के दौरान वरि. प्रधान सहायक मधूसूदन मिश्रा, कमरूल इस्लाम, श्याम करन यादव, प्रीती तोमर समेत सभी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।