श्री महाकालेश्वर सेवा समिति ने कराया पंचम विशाल भण्डारा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I श्री शिवाय नमस्तुभ्यं माता वैष्णो देवी नमस्तुभ्यं, श्री आदित्याए नमस्तुभ्यं,पवन पुत्र वीर महाबली हनुमान जी नमस्तुभ्यं,श्री सूर्य देव नमस्तुभ्य श्रावणमास के तीसरे दिन शुभ रविवार लिए प्रार्थना के साथ सुबह के प्रातःकाल मंगला आरती दर्शन बाबा श्री आनंदेश्वर धाम परमट श्री भैरव बाबा जी के दर्शन भैरव घाट एवं बाबा भोलेनाथ जी एवं माता गौरी जी के दर्शनकानपुर नगर से कानपुर नगर के महाराजाधिराज के संग माता गौरी जी का एवं श्री सूर्य देव महाराज जी का आशीर्वाद श्री महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा विशाल पंचम भण्डारा श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर केनाल रोड घण्टा घर में आयोजित हुआ जो सुबह 11 बजे से प्रभु भोले नाथ की कृपा से देर रात तक चलता रहा सुबह से ही भक्तों का तांता भण्डारा प्रसाद चखने के लिए देखा गया इस दौरान महाकालेश्वर समिति अध्यक्ष हर्षित परिहार ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत पांच वर्षों से आयोजित किया जा रहा | इससे समिति के सभी लोग एक मत एक आवाज बन कर यह कार्यक्रम बहुत ही हंसी खुशी से कराते हैं और कार्यक्रम और को भी प्रेरणा का कारण बनता है कि वर्ष में एक बार इस तरह का कार्यक्रम जरुर कराये क्योंकि सबका साथ सबका विकास और सबका पेट भरना जरूरी है क्योंकि कर्मो का फल यही होगा जैसा करेंगे वैसे ही पायेंगे | इस मौके पर हर्षित परिहार (अध्यक्ष) यश गुप्ता, कृष्णा, अनमोल बाजपेई, सुनील सिंह ( संवाददाता) अली विक्रम सागर सिंह, पिण्टू पूर्व पार्षद प्रत्याशी, आदर्श गुप्ता, पार्षद, गुरु नारायन गुप्ता पूर्व पार्षद आदि रहे |
|