"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त द्वारा वृक्षारोपण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत प्रदेश व्यापी अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण के लक्ष्य के अवसर पर पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर अखिल कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में वृक्षारोपण किया गया।यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसमें कमिश्नरेट कानपुर नगर के अंतर्गत रिज़र्व पुलिस लाइन, सभी थानों तथा जनपद के विभिन्न कार्यालयों में कुल 11,800 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों से संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें वृक्षारोपण के महत्व, पर्यावरण संतुलन एवं भावी पीढ़ियों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता सराहनीय रही। आइए. पेड़ लगाएं, स्वस्थ-स्वच्छ पर्यावरण बनाएं |
|