छात्रा ने डीएम की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर पिता से किया हट पहुंची जनता दर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I कक्षा 2 की मां गायत्री इंटर कालेज की छात्रा नन्ही सृष्टि, जिलाधिकारी, जितेन्द्र प्रताप सिंह की कार्यशैली और गरीबों के प्रति उनकी संवेदनशीलता से इतनी प्रभावित हुई कि उसने अपने पिता राजेश कुमार से हट किया कि वह स्वयंजिलाधिकारी से मिलकर उनका सम्मान करेंगी। पिता ने बेटी के इस हट को मानते हुए जनता दर्शन में टोकन लेकर पहुंच गए । जनता दर्शन के दौरान सृष्टि ने "जय श्री राम" लिखा हुआ पटका जिलाधिकारी को पहचानाया । जिलाधिकारी ने स्नेहपूर्वक सृष्टि को शाल पहनाकर उसका उत्साहवर्धन किया और आशीर्वाद दिया। सृष्टि ने बताया कि वह जिलाधिकारी की गरीबों के प्रति करुणा, उनकी सादगी तथा 26 जनवरी के अवसर पर ऑटो चलाने जैसे प्रेरणादायक कार्यों से बहुत प्रभावित हुई है। सृष्टि की माता ने भी बताया कि जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के उस भाव को जीवंत करते हैं, जिसमें गरीब और असहाय जनता की सेवा सर्वोपरि है। जनता दर्शन में यह दृश्य प्रेरणा का स्रोत बना, जिसमें एक छोटी बच्ची ने अपने मन की भावनाओं को खुले दिल से व्यक्त कर समाज को सच्चे आदर्शों का संदेश दिया जिलाधिकारी ने बच्ची को मन लगाकर पढ़ने के आशीर्वाद दिया।
|