मजदूर दिवस पर एकता का संकल्प लेकर किया शर्बत वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मई दिवस पर आयुध निर्माणी के मुख्य द्वार पर श्रमिक एवं श्रमिक आंदोलनो को याद करते हुए सामाजिक न्याय तथा एक जुटता तथा मजदूर हितों की रक्षा के लिए संघर्ष का नारा बुलंद करने के साथ मजदूर दिवस का भव्य आयोजन किया गया, बलिदान हुए मजदूरों के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ मजदूर हितों के लिए आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। इस दौरान आम जनमानस के लिए शर्बत वितरण के कार्यक्रम का उद्घाटन आयुध निर्माणी के कार्यकारी निदेशक आलोक कुमार ,महाप्रबंधक संदीप कन्हाई, आरके सिंह, ज्योति त्रिवेदी ने कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पंकज यादव, धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र यादव, नरेश कुमार विनीत सिंह, मनोज कुमार यादव, अमर सिंह, राम प्रताप कटियार, हैदर अली, जयंत कुमार, प्रेम कुमार, अनिल आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित रहे ।
|