चौंकी दरोगा, डंपर मालिक से पांच हजार रिश्वत लेते धरा गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया लगातार खाकी को विभाग में कार्यरत कर्मी और दरोगा कर रहे दाग़दार सड़क दुर्घटना मामले में रिपोर्ट लगाने पर श्यामनगर चौंकी के दरोगा ने डंपर मालिक से मांगी 5000 रु की रिश्वत व दी धमकी बीती तारीख़ 3 अप्रैल को तेज़ रफ़्तार से आ रहे डंपर ने पीएसी मोड़ के बाईपास पर गोरखपुर निवासी को कुचल दिया था, डंपर छोड़ चालक हुआ था फरार पुलिस प्रशासन द्वारा मौके स्थल से पकड़े गए डंपर को किया गया था सीज,तो वहीं इसी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर डंपर मालिक से 5000 रु की मांग रखी गई डंपर मालिक ने एंटी करप्शन टीम को दी जानकारी,डंपर मालिक को रिश्वत के लिए दरोगा ने एक दुकान पर बुलाया, जहां पहले से ही एंटी करप्शन टीम थी मौजूद एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से नोटों में केमिकल लगाकर डंपर मालिक द्वारा दरोगा को टाटमिल चौराहे पर स्थित एक दुकान पर दिलवाया रिश्वत लेते समय मौके पर दरोगा अजय शर्मा धरा गया और एंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा से पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया |
|