यूडीएसपी पोर्टल पर मरीजों की समस्त जानकारी उपलब्ध होगी : मुख्य चिकित्साधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: विनोद दीक्षित सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी द्वारा आई०डी०एस०पी० कार्यक्रम के अन्तर्गत यू०डी०एस०पी० पोर्टल पर Vaccine Preventable Diseases के रोल आउट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें डा० जितेन्द्र नाग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० इरशाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी, वाई०के० मंजुल अपर शोध अधिकारी , यू०पी० सिंह जिला मलेरिया अधिकारी , डा० आतिफ हसन जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ, विभाग के समरस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, यूनीसेफ व डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधियों उपस्थित थे। मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा वैक्सीन प्रीवेन्डेव डिजीज (वी०पी०डी०) मुख्यतः Diphtheria, Pertussis, Measles, Rubella, Neo-natal Tetanus, Acute Flaccid Paralysis के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यू०डी०एस०पी० पोर्टल का उपयोग कुल 12 संक्रामक रोगों की सतत निगरानी हेतु लाया जा रहा है परन्तु अब 1 मई से इस पोर्टल का उपयोग समस्त Vaccine Preventable Diseases की निगरानी में भी किया जायेगा। जिस हेतु UDSP पोर्टल पर समस्त चिकित्सा इकाइयों से चिकित्साधिकारियों द्वारा केस इन्वेस्टीगेशन फॉर्म सीधे UDSP पोर्टल पर भरा जायेगा जो कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , जिला सर्विलांस अधिकारी को उनके एडमिन पोर्टल पर भी प्रदर्शित होगा। उक्त 06 Vaccine Preventable Diseases में से किसी भी रोग से ग्रसित रोगी का केस इन्वेस्टीगेंशन फॉर्म भर कर रोगी का सैपल संग्रहण करने के उपरांत UDSP पोर्टल पर ही उसका परिणाम सम्बंधित लैब द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जिससे रोगों की रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्ट्रीम लाइन डाटा के प्रसारण तथा किसी भी आउटब्रेक की स्थिति में आउटब्रेक के नियंत्रण में यह पोर्टल अति सहायक होगा।