फैमिली आईडी से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी: जिलाधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी द्वारा आशुतोष मोहन अग्निहोत्री द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में फैमिली आईडी, किसान सम्मान निधि योजना एवं फॉर्मर रजिस्ट्री की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि फैमिली आईंडी “एक परिवार, एक पहचान“ योजना के तहत जारी किया जाता है। यह कार्ड परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देता है। अभी तक तहसीलों और ब्लॉकों में कुल 5911 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 3323 आवेदन स्वीकृत एवं 2386 आवेदन अस्वीकृत तथा 202 आवेदन लंबित हैं। सभी लंबित आवेदनों का ससमय निस्तारण किया जाये एवं अस्वीकृत आवेदनों का कारण भी स्पष्ट किया जाये।उन्होनें कहा कि फैमिली आईडी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन में 16725 का लक्ष्य निर्धारित हैं, जिसके सापेक्ष 2073 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 37976 एवं मनरेगा का 22562 सहित कुल 60538 लक्ष्य निर्धारित हैं, जिसमें कुल 1524 आवेदन प्राप्त हुये हैं एवं 1203 आवेदन स्वीकृत हुए है। चिन्हांकन कर शेष लाभार्थियों की भी फैमिली आईडी बनायी जायें।उन्होंने निर्देश दिए कि फैमिली आईडी बनाए जाने पर फोकस किया जाए। यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। समस्त खंड विकास अधिकारी सचिवों के साथ बैठक कर फैमिली आईंडी के संबंध में ब्रीफ करें, और साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। कोई भी फैमिली आईंडी कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। फैमिली आईडी से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी वीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।