बोर्ड परीक्षा में पास हुए मेघावी छात्रों को जिलाधिकारी द्वारा किया सम्मानित
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलक्ट्रेट गांधी सभागार मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पास हूये 41 मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सम्मानित किया इस बार जनपद स्तर पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के 22 एवं इण्टरमीडिएट के 19 छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में इण्टरमीडिएट में प्रदेश स्तर पर टाॅप 10 की सूची में 9वीं रैंक लाकर अनुराधा राजपूत ने जनपद का मान बढ़ाया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2025 में जनपद स्तर का 90.72 प्रतिशत तथा प्रदेश स्तर पर 90.11 प्रतिशत रहा तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 में जनपद स्तर का 83.95 प्रतिशत तथा प्रदेश स्तर पर 81.15 प्रतिशत रहा।इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेधावियों को बधाई व शुभ आर्शीवाद देते हुए कहा कि आपकी सफलता आपका परिश्रम ही नही, इसमें आपके माता-पिता एवं गुरूजनों का परिश्रम भी लगा है। आपके पास जो क्षमता है कुछ करने की, कर सकते हो। यहां से आपके सारे रास्ते खुले हुए है। इस दौरान उन्होनें मेधावियों से वार्ता करते हुए उनकी इच्छाएं जानी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह सहित समस्त अध्यापक मौजूद है।