अतिक्रमण पर जोनवार गरजा नगर निगम बुल्डोजर
U-अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाए, नालों की कराई सफाई
U-महापौर बोलीं.. आगे भी होती रहेगी कार्रवाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शहर में कई जगहों पर अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया। लोगों को जलभराव व जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पुनः अतिक्रमण न हो।
जोन-1 में महापौर की देखरेख में लखनऊ फाटक से मरे कंपनी पुल तक, महफिल रेस्टोरेंट से भगवतदास घाट व लक्ष्मीपुरवा एल्गिन मिल से खलवा चौराहे तक स्वास्थ्य विभाग के नाले से अतिक्रमण हटाया गया। लखनऊ फाटक से मरे कंपनी पुल तक करीब 150 अस्थायी अतिक्रमण, महफिल रेस्टोरेंट से भगवतदास घाट तक 25 व लक्ष्मीपुरवा एल्गिन मिल से खलवा चौराहे तक 50 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए।
, जोन-2 में वार्ड-68, मछरिया राजीव नगर, न्यू आरएन हास्पिटल से बरकती मस्जिद तक तीन पक्के निर्माण हटाते हुए 900 मीटर तक नाला सफाई की गई। वार्ड-74, श्याम नगर में नाला नंबर-92, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल से रेलवे क्रॉसिंग तक नाला सफाई का कार्य किया गया। जोन-3 में वार्ड-77 में किदवई नगर थाना से सचान नहर से भोलेश्वर मंदिर तक व भोलेश्वर मंदिर से जल संस्थान कार्यालय तक अस्थायी, स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। यहां 146 टिन शेड, टट्टर, रैंप, झुग्गी झोपड़ी, चबूतरों से अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह, जोन पांच के फजलगंज क्षेत्र में पुलिस चौकी फजलगंज से विजय नगर चौराहे तक करीब 50-55 अस्थायी अतिक्रमण और 10-15 स्थलों पर स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इनमें नाले पर बने कुछ रैंप व सीढ़ी भी ध्वस्त की गई। वार्ड-14 (पुराना) व 30 (नया) आंबेडकरनगर, काकादेव में ओम चौराहे से जय भगवान गेस्ट हाउस तक नालों पर अवैध रूप से किए गए 24 स्थायी और 54 अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए 12 हजार रुपये यूजर चार्ज वसूला गया। यहां अपर नगर आयुक्त संतोष यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।