बन्द घरो में रेकी कर चोरी करने बाले गिरोह का भन्डाफोड़, ज्वैलर्श सहित चार गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । थाना कर्नलगंज में चोरी करने वाले अभियुक्त फहद जो कि वादी मुकदमा के विल्डिंग में पांचवे तल पर रहता है, जिसने अपने साथियो के साथ एक राय होकर घर पर ताला बन्द होने की सूचना देकर चोरी की योजना बनाकर अभियुक्तगण अजहर व हमजा को चोरी हेतु उनके घर में भेजा। फहद व उसके साथी इस्माइल द्वारा बाहर खड़े होकर रेकी करते हुये चोरी करायी थी। सभी चारो सदस्य अलग अलग तरीके चोरी में सहयोग किये। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा चलाये गये अभियान त्रिनेत्र के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरो को पुलिस द्वारा चेक किया गया तो अभियुक्तगण स्कूटी सहित चोरी करने के बाद भागते दिखाई दिये। अभियुक्तगण चोरी किये माल को खरीदने व बेचने के चक्कर में जीआईसी ग्राउण्ड चुन्नीगंज में ज्वैलर्श को बेचने हेतु एकत्रित हुये थे। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तगण व चोरी के माल खरीदने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण फहद पुत्र राशिद नि0 96/15 व्यापार मण्डल काम्पलैक्स कर्नलगंज उम्र करीब 19 वर्ष, मो0 हमजा पुत्र समीम उल हसन नि0 11/188 बी मकबरा ग्वालटोली उम्र करीब 19 वर्ष, शोएब पुत्र मो० सिद्दकी नि. 99/26 बी बेकनगंज थाना बजरिया उम्र करीब 20 वर्ष, ज्वैलर्स- बशीक अहमद पुत्र बकरीदी चौधरी नि. 99/111 मन्नापुरवा बेकनगंज थाना बजरिया उम्र 24 वर्ष को जीआईसी ग्राउण्ड के दूसरे कोने से थाना कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो अदद हार व दो जोडी कानो के झुमके पीली धातु व 42420/- रुपये बरामद हुये। वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त का रिमाण्ड प्राप्त कर नियमानुसार न्यायालय रवाना किया गया।
|